Hardoi News: हरदोई जनपद की तहसील सवायजपुर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आम नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, पूर्ति, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बाल कल्याण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवादों का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। थाकबंदी, अंश निर्धारण और पैमाइश से जुड़े मामलों का तय समयसीमा में निस्तारण किया जाए, ताकि नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो। चकरोड मार्गों पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेकर राजस्व टीम को तत्काल मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए।
पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर विशेष जोर देते हुए, जिलाधिकारी ने कृषि, आवास, मत्स्य पालन और कुम्हारी कला के पट्टों का नियमानुसार आवंटन करने को कहा। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गंभीर भूमि विवादों की स्थिति में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: पत्नी के कहने पर जहर खाकर पति ने दे दी जान, वजह जानकर
समाधान दिवस के दौरान ही कई पात्र नागरिकों का वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन के लिए पंजीकरण कराया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत कार्ड भी मौके पर बनाए गए। बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को चिह्नित कर उन्हें योजना का लाभ दिया गया।
एक महिला ईश्ववती, जिनके पति का देहांत हो चुका है, उनके दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत शामिल किया गया, जबकि एक अन्य महिला का निराश्रित महिला पेंशन हेतु नामांकन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने मौके पर ही दिए।
समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड स्तरीय कैंप में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले कुछ बच्चों को स्वयं अपने हाथों से प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मयंक कुंडू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय







