Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले की नगहेटा रोड पर देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, लेकिन एक शख्स की सतर्कता और साहस ने एक महिला की जान बचा ली। ये शख्स हैं – मुकेश पांडेय।
घटना रात करीब 12 बजे की है
2 और 3 अगस्त की दरमियानी रात करीब 12 बजे, जब चारों ओर सन्नाटा पसरा था, तब शिवशक्ति अस्पताल के पास कार एक्सेसरीज मार्केट में अचानक एक महिला की चीख ने रात की खामोशी को चीर दिया।
एक अज्ञात व्यक्ति, वहां सो रही अधेड़ महिला पर ईंट से हमला कर रहा था। उस महिला ने जब विरोध किया, तो हमलावर ने उस पर बेरहमी से कई बार वार किए — सिर और चेहरे पर जानलेवा चोटें पहुंचाई।
हीरो बना हरदोई का बेटा
ठीक उसी वक्त पास में खड़े पिहानी चुंगी निवासी मुकेश पांडेय, जो अपने किसी परिजन को दिखाने अस्पताल आए थे, उन्हें महिला की चीख सुनाई दी। उन्होंने बिना देर किए उस दिशा में दौड़ लगा दी और देखा कि कोई महिला पर हमला कर रहा है।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
मुकेश ने हमलावर को ललकारा, जिससे वह भागने लगा। लेकिन उसी वक्त एक राहगीर अमनप्रीत, जो मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, उनकी मदद से मुकेश ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। तुरंत शहर कोतवाली को सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर रूप से घायल महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि महिला की हालत बेहद नाजुक थी। पुलिस की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) रेफर कर दिया गया।
क्योंकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए शहर कोतवाली की एक महिला कांस्टेबल और दीवान की निगरानी में मुकेश पांडेय खुद एम्बुलेंस से उसे लखनऊ लेकर रवाना हुए।
हमलावर पुलिस हिरासत में, CCTV फुटेज से खुलेगा राज
पुलिस ने घटनास्थल से हमला करने में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है। वहीं, इलाके में लगे 4-5 सीसीटीवी कैमरों में घटना की रिकॉर्डिंग (संभवतः ऑडियो सहित) कैद हो गई है, जिससे जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
पुलिस अब हमलावर से पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
नायक बनकर उभरे मुकेश पांडेय
इस घटना में न कोई कैमरा था, न कोई पत्रकार, लेकिन एक आम नागरिक — मुकेश पांडेय — इंसानियत की मिसाल बनकर सामने आए। ऐसे साहसी और संवेदनशील लोगों की जरूरत हर शहर को है, जो मुश्किल वक्त में बिना डरे सामने खड़े हो सकें।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: डंपर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौके पर मौत








हार्दिक आभार आपका भाई प्रदीप जी एवं हरदोई न्यूज
thanks hardoi news