HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में अव्यवस्थित डिवाइडर से 3 कारें टकराईं, कई घायल

Hardoi News: हरदोई में अव्यवस्थित डिवाइडर से 3 कारें टकराईं, कई घायल

Hardoi News: हरदोई जिले में मंगलवार की देर रात लखनऊ चुंगी पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अव्यवस्थित डिवाइडर से तीन कारें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में मारुति बलेनो, एर्टिगा और हुंडई कार शामिल थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और कारों में सवार लोग घायल हो गए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पतली सड़कों पर बिना किसी योजना के डिवाइडर लगा दिए गए हैं, जिनमें न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। रात के समय अंधेरे में ये डिवाइडर चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

बताया जा रहा है कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना