HomeहरदोईHardoi: पहले फेसबुक दोस्ती की फिर 3 वर्षों तक शादी का वादा...

Hardoi: पहले फेसबुक दोस्ती की फिर 3 वर्षों तक शादी का वादा कर सिपाही ने बनाये शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज

Hardoi: हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप जिले के एक सिपाही पर लगाया है। पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती के अनुसार, आरोपी मोहित कुमार वर्तमान में श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में आरक्षी के पद पर तैनात है। दोनों की मुलाकात साल 2021 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। मोहित ने उसे बार-बार शादी का वादा करके अलग-अलग स्थानों पर बुलाया और तीन वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

झगड़े की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता ने मोहित को फेसबुक पर किसी अन्य युवती के साथ नजदीकी में देखा। जब उसने इस बारे में पूछा तो मोहित ने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहन जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना