Hardoi News: हरदोई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामिया सहित तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 25 हजार रुपये के इनामिया अभितेश उर्फ अभयराज पुत्र आदित्य कुमार निवासी हरिपुग्रन्ट थाना कोतवाली देहात, पंकज उर्फ भुल्लन पुत्र रामविलास निवासी ग्राम जनकपुर तथा अंफुल उर्फ सुमित पुत्र मनोहर निवासी ग्राम जनकपुर शामिल हैं।
यह मामला 17 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब वादी राहुल कुमार पुत्र बिरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम इटोली, थाना कोतवाली देहात शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने के बाद बिक्री की रकम बैग में रखकर घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम आशा के पास ईंट भट्टे के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
सूचना पर पुलिस और उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान बीएनएस की धारा 309(6), 61(2) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मुख्य अभियुक्त अभितेश उर्फ अभयराज की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ने दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7500 रुपये नकद बरामद किए।
इससे पहले 23 अक्टूबर को पुलिस ने इसी प्रकरण में आरोपी लव कुमार पुत्र गजराज निवासी ग्राम टिकरा को 8500 रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया था। वहीं 24 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में अभियुक्त मेवाराम पुत्र मिट्ठूलाल और अभिषेक पुत्र अशोक को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से एक पिकअप वाहन, 14 हजार रुपये नकद, एक चाबी का गुच्छा, दो तमंचे, दो जिंदा और चार खोखे कारतूस बरामद हुए थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक अजय चौधरी, पंकज कुमार, संजीव कुमार शाक्य सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शहीद उद्यान में लगा भव्य यू.पी. ट्रेड शो
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप







