Ayushman Card: हरदोई जिले में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चलाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में 16 अगस्त 2025 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित विशेष अभियान में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों ने घर–घर पहुंचकर एक लाख से अधिक नए आयुष्मान कार्ड तैयार किए।
कई विभागों की संयुक्त पहल से बढ़ी रफ्तार
सीएमओ के अनुसार, यह अभियान पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, ग्राम्य विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से चलाया गया। सर्वे टीमों ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक पहचान एवं सत्यापन कार्य किया और पात्र लोगों को योजना से जोड़ा। अब तक जिले में लगभग 12 लाख 40 हजार आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जा चुके हैं, जबकि 21 लाख से अधिक कार्ड तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित है।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
Ayushman Card: 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार
आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिलती है। हरदोई में इस योजना के प्रति जागरूकता और लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक लगभग 82,500 मरीज इस योजना (Ayushman Card) के अंतर्गत इलाज करवा चुके हैं और उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक खर्च नहीं उठाना पड़ा।
हर पात्र परिवार तक योजना पहुँचाने का लक्ष्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभियान को आगे जारी रखते हुए यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि कोई भी पात्र परिवार इसका लाभ लेने से वंचित न रहे। साथ ही जिले के निवासियों से अपील की गई है कि वे अपनी पात्रता की जांच कराकर जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाएं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: तेज रफ्तार बस टावर से टकराई, 16 घायल, 4 की हालत गंभीर
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन







