होमहरदोईनही बनवा सका सड़कें तो दे दूंगा विधायक पद से त्यागपत्र वाली...

नही बनवा सका सड़कें तो दे दूंगा विधायक पद से त्यागपत्र वाली फेसबुक पोस्ट से हरकत में आया जिला प्रशासन

spot_img

विधायक पद से त्यागपत्र वाली फेसबुक पोस्ट से हरकत में आया जिला प्रशासन

हरदोई। गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश एक फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़को का मुद्दा उठाते हुए एक पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट की थी । जिसके बाद से उनकी पोस्ट पर लोग प्रतिक्रिया देने के साथ ही शेयर भी खूब कर रहें हैं।

विधायक ने किसी जर्जर सड़क की एक फ़ोटो अपलोड करते हुए लिखा था  कि पिहानी व गोपामऊ के चारों तरफ के भाइयों,दर्द जो देखा इनका हमने तो अपना हम भूल गए। क्योंकि अपना गम इनसे कम है। मैं आप और आपकी भावनाओं के साथ हूं,प्रयास जारी है। यदि अपनी सरकार में पिहानी,गोपामऊ के चारों तरफ की जर्जर सड़के न बनवा सका,तो अपनी नैतिक और राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा।

असल मे पिहानी से जहानीखेड़ा,जेबीगंज,शाहाबाद और गोपामऊ की सड़कों की हालत काफी दयनीय है। जहानीखेड़ा रोड जहां पूरी तरह उखड़ी हुई है तो वहीं अन्य सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे सफर को मुश्किल भरा बनाते हैं। आलम यह है कि खस्ताहाल सड़को की वजह से गंतव्य तक पहुंचने में भी दोगुने से ज्यादा समय लगता है। सड़को को लेकर विधायक की यह पोस्ट काफी चर्चा मे थी विधायक श्याम प्रकाश की इस पोस्ट क बाद जिला प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद

विधायक ने एक पोस्ट और डाली जिसमे लिखा मेरी पोस्ट एवम जनता के दर्द का शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवम PWD विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया संज्ञान तथा उच्च अधिकारियों ने की वार्ता ,पुनः प्रस्ताव भेज कर जर्जर सड़कों के निर्माण का दिया आश्वासन,सभी अधिकारी एवम सरकार को धन्यवाद तथा जनहित की इस समस्या में साथ खड़े होनेवाले सभी महानुभावों का आभार |

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें