होमहरदोईडीएम अविनाश कुमार ने ब्लाक सण्डीला का किया निरीक्षण

डीएम अविनाश कुमार ने ब्लाक सण्डीला का किया निरीक्षण

आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लाभार्थियों से आवंटित धनराशि की वसूली करायें:-जिलाधिकारी
निर्माण एवं विकास कार्यो को निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायेंः-डीएम
बिना मास्क लगाये व्यक्ति को कार्यालय में प्रवेश न करने दें:- जिलाधिकारी

हरदोई, सू0वि0, 02 सितम्बर 2020:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज खण्ड विकास कार्यालय सण्डीला के निरीक्षण में मनरेगा के तहत तालाब आदि के कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मनरेगा सेल लिपिक को निर्देश दिये कि मनरेगा कार्य प्रारम्भ होने से पहले मस्टर रोल जारी करें और मनरेगा के अन्तर्गत प्रतिदिन कार्य करने वाले श्रमिकों की संख्या का अंकन रजिस्टर मेें करें और सभी कार्यो को मानक एवं गुणवत्ता परक पूर्ण करायें। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला सुधीर कुमार को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को उक्त आवास योजना के तहत धनराशि आवंटित की गयी है और उन लोगों ने अभी तक आवास का निर्माण नहीं कराया है उनसे आवास आवंटित धनराशि की वसूली की करायें।
जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत एवं अन्य कर्मचारियों की सर्विस बुक व जीपीएफ पास बुक की समीक्षा करते हुए पटल सहायक को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों की सर्विस बुक तथा जीपीएफ पास बुक में जो भी कमियां रह गयी है उन्हें तत्काल पूर्ण करें। स्वयं सहायता समूहों के गठन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों के गठन में प्रवासी महिलाओं की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल मैदान, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन आदि निर्माण कार्यो की समीक्षा की तथा खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि इन कार्यो के अलावा सीसी रोड, खडंजा, नाली आदि निर्माण एवं विकास कार्यो को निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायें और विकास एवं निर्माण कार्यो में लापरवाही करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने ब्लाक कार्यालय पर स्थापित हेल्थ डेस्क को देखा और ब्लाक परिसर तथा पंचायत भवन व सामुदायिक भवन की साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कार्यालय में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आक्सीमीटर से तापमान की जांच की जाये और रजिस्टर पर उसका नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर लिखा जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन कराने के साथ बिना मास्क लगाये व्यक्ति को कार्यालय में प्रवेश न करने दें तथा बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगायें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें