HomeऑटोमोबाइलCar prices increase: नए साल में बढ़ेंगी इन कारों की कीमतें:...

Car prices increase: नए साल में बढ़ेंगी इन कारों की कीमतें: जनवरी आने से पहले करें बुक

Car prices: नया साल दस्तक देने वाला है और ऐसे में अगर आप नए साल पर कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जल्द फैसला लेना होगा। बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने 2024 की शुरुआत से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों ने इसकी घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं किस कंपनी की कार पर कितना असर पड़ेगा।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

देश की सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों (Car prices) में 4% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी। अगर आप मारुति की कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस महीने के अंत तक डीलरशिप से संपर्क करें और बढ़ी कीमतों से बच सकते हैं।

महिंद्रा (Mahindra)

SUV और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए प्रसिद्ध महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों की कीमतें (Car prices) बढ़ाने जा रही है। महिंद्रा की कारों पर 3% तक की बढ़ोतरी नए साल से लागू होगी। कंपनी के पॉपुलर SUV मॉडल्स और अन्य नई गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा।

हुंडई (Hyundai)

हुंडई मोटर्स ने भी अपने कई मॉडल्स की कीमतों (Car prices) में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इसमें SUV सेगमेंट की क्रेटा, एक्सटर, वेन्यू, टक्सन, और अल्काजार जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा, वर्ना (सेडान) और i20, i10 जैसे हैचबैक मॉडल्स पर भी असर पड़ेगा।

नए साल से पहले कार खरीदने का यह सबसे सही मौका है। कीमतों में बढ़ोतरी (Car prices) से पहले डीलरशिप पर जाकर अपनी पसंदीदा कार बुक कर सकते हैं।

Car prices: कीमत बढ़ने का कारण

कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने के पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट, इंफ्लेशन, और नई टेक्नोलॉजी अपग्रेड को जिम्मेदार बताया है। अगर आप भी अपनी पसंदीदा गाड़ी लेना चाहते हैं, तो जल्दी फैसला करें, क्योंकि नए साल में ये गाड़ियां आपकी बजट से बाहर जा सकती हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना