HomeहरदोईHardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास, जाने क्या है डिजिटल रेप?

Hardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास, जाने क्या है डिजिटल रेप?

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक चार साल की मासूम से डिजिटल दुष्कर्म के मामले में अदालत ने आरोपी को दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

घटना 7 अगस्त 2020 को कोतवाली शहर क्षेत्र में 4 साल की एक बच्ची KG कक्षा में पढ़ती थी। मासूम के पिता ने 8 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि मोहल्ले का रहने वाला 56 वर्षीय आरोपी छोटे उर्फ अखिलेश पांडे बच्ची को जबरन गोद में उठाकर ले गया और बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए पीटा और बच्ची का गला भी दबाया।

रोते हुए बच्ची जब घर पहुंची तो लोगों ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। साथ ही गले पर चोट के निशान भी मौजूद थे। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

पॉक्सो एक्ट कोर्ट हुई सुनवाई

मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट कोर्ट में सुनवाई हुई। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर-19 श्रद्धा तिवारी ने 4 साल के बाद मंगलवार को मामले में निर्णय देते हुए छोटे उर्फ अखिलेश पांडेय को दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने की स्थिति में एक वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतने का निर्देश दिया।

माता-पिता ने बदले थे बयान

सुनवाई के दौरान 9 गवाह पेश किए गए। इस दौरान पीड़िता के मां-बाप ने भी अपने बयानों को बदल दिया था। लेकिन पीड़ित मासूम और बच्ची को गोद में ले जाते हुए देखने वाले गवाह हेयर कटिंग दुकान संचालक के बयान व मेडिकल मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोषी को सजा सुनाई।

क्या है डिजिटल रेप?

डिजिटल रेप का अर्थ यह नहीं कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। डिजिटल रेप शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है। डिजिटल रेप शब्द दो शब्दों को मिलाकर बना है, ‘डिजिटल’ और ‘रेप’. इंग्लिश में ‘डिजिट’ का मतलब अंक होता है.

इसके अलावा इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार, उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली इनको भी ‘डिजिट’ कहा जाता है.ऐसे में यह रेप वह है, जिसमें उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली का इस्तेमाल किसी पीड़िता के नाजुक अंगों पर किया गया हो. डिजिटल रेप एक घिनौना अपराध है.

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना