HomeहरदोईHardoi News: डीएम कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुलेः- जिलाधिकारी

Hardoi News: डीएम कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुलेः- जिलाधिकारी

Hardoi News: रसखान प्रेक्षागृह में मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी और तीन वरिष्ठतम पेंशनरों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

पेंशनरों के लिए खास निर्देश

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारकों का इलाज निजी अस्पतालों में सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। पेंशन स्वीकृत करने और जीपीएफ भुगतान में देरी को लेकर उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि यदि किसी मामले में भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलते हैं, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

पेंशनरों के लिए अलग काउंटर

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों और चिकित्सालयों में पेंशनर्स के लिए एक विशेष काउंटर बनाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन स्वीकृति में अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शाहाबाद के एक पेंशनर बाबूराम की पेंशन में ढाई साल की देरी का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने तत्काल समाधान के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुले हैं और सभी विभागों में पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

शॉल भेंटकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित तीन सबसे वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। पेंशनर्स दिवस पर जिलाधिकारी के स्वयं उपस्थित होने से पेंशनर अभिभूत नजर आए और उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना