HomeऑटोमोबाइलRoadster: केवल 74999 रुपये में लांच हुई Ola Electric की दमदार इलेक्ट्रिक...

Roadster: केवल 74999 रुपये में लांच हुई Ola Electric की दमदार इलेक्ट्रिक बाइक

Roadster: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज में तीन मॉडल्स—Roadster, Roadster Pro और Roadster X—शामिल हैं, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की नई रेंज का हिस्सा हैं।

Roadster X

Roadster X की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 2.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह मोटरसाइकिल महज 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसमें 4.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इस मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इसकी डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत में की जाएगी।

motorcycle future technology web image v4 3

Roadster

Roadster मॉडल की बात करें तो इसके 2.5 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये है। 4.5 kWh और 6 kWh वाले वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये रखी गई है। यह मॉडल 2.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है, और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 579 किलोमीटर है। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन का फीचर भी जोड़ा गया है।

Roadster Pro

Roadster Pro मॉडल सबसे शक्तिशाली है, जो मात्र 1.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 194 किमी/घंटा है, और सिंगल चार्ज में इसकी रेंज भी 579 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें 10 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इस मॉडल के 8 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,99,999 रुपये और 16 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 2,49,999 रुपये है। इस मॉडल की डिलीवरी अगले वर्ष दिवाली तक शुरू होगी।

lu0uvbng olaroadsterelectricmotorcyclerange 625x300 15 August 24 1

इसके साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी घोषणा की कि Ola Maps में ग्रुप नेविगेशन का नया फीचर जोड़ा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री में लगभग 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष की पहली छमाही में, कंपनी की सेल्स दो लाख यूनिट्स से अधिक रही है, जिससे ओला इलेक्ट्रिक इतनी कम अवधि में इस आंकड़े को छूने वाली पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है।

गौरतलब है कि पिछले महीने कंपनी ने अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था, जिसमें ‘फाइंड माय स्कूटर’ और ‘वैकेशन मोड’ शामिल हैं। इन फीचर्स के लिए स्कूटर को सर्विस सेंटर पर ले जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना