HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग...

Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी


Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी कर ली। चोरों ने जब चौथे घर में घुसने की कोशिश की, तो वहां के लोग जाग गए, जिससे चोर भाग निकले। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शाहाबाद थाना क्षेत्र के हूंसेपुर लुकमान गांव में तीन घरों में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने श्रीप्रकाश शुक्ला, नन्हे और पुत्तू लाल के घरों से लाखों की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। जब चोरों ने चौथे घर में घुसने का प्रयास किया तो वहां के लोग जाग गए, जिससे चोर भाग निकले। पीड़ितों के अनुसार, कुल मिलाकर करीब 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।



सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शाहाबाद कोतवाल ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, हाईवे के पास स्थित गांव में इस चोरी की वारदात से ग्रामीणों में डर बना हुआ है और पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें