HomeहरदोईHardoi News: गर्भवती महिला की फर्जी HIV रिपोर्ट बनाकर 60 हजार वसूलने...

Hardoi News: गर्भवती महिला की फर्जी HIV रिपोर्ट बनाकर 60 हजार वसूलने वाला लैब संचालक और डॉक्टर गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई के पाली में गर्भवती महिला की फर्जी एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट बनाकर 60,000 रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने लैब संचालक और हिंद हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि लैब संचालक सचिन दीक्षित, जो सवायजपुर कोतवाली के सिमरिया गांव का निवासी है, और हिंद हॉस्पिटल के डॉक्टर हिमांशु पाठक, जो श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के अहलादपुर के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही, आशा कार्यकर्ता रेखा और नर्स लक्ष्मी के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। यह लोग लैब और हॉस्पिटल में जांच के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे।

भरखनी गांव की एक गर्भवती महिला 30 जून को प्रसव के लिए पाली स्वास्थ्य केंद्र आई थी। खून की जांच में लैब संचालक ने महिला को एचआईवी पॉजिटिव बताया था, जिसके बाद डॉक्टर ने 60,000 रुपये वसूल लिए थे। महिला के पति ने 7 जुलाई को शाहजहांपुर में दूसरी जांच कराई, जिसमें महिला एचआईवी निगेटिव पाई गई।

12 जुलाई को नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने न्यू हिंद हॉस्पिटल और 23 जुलाई को नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा ने लैब को सील कर दिया था। लैब संचालक सचिन दीक्षित पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना