Homeउन्नावUnnao News: खड़े ट्रक मे घुसी कार, डॉक्टर समेत 2 की मौत

Unnao News: खड़े ट्रक मे घुसी कार, डॉक्टर समेत 2 की मौत

Unnao News: जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार भोर पहर पांच बजे सिधरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। इस घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संतकबीर जिले के खलीलाबाद निवासी रामनिवास (42), जो सिद्धार्थनगर जिले के तितौली स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर थे, अपने साथी सुफियान (38), जो खलीलाबाद थानाक्षेत्र के सरौली गांव के निवासी और महरूफ के पुत्र थे, के साथ आगरा की ओर जा रहे थे। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिधरपुर गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।



कोतवाल राजकुमार ने बताया कि दोनों शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Latest Unnao News: के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें