Unnao News: उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी और छह माह के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पत्नी को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया।
प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी, बदले की भावना में खत्म
रम्माखेड़ा गांव निवासी रोहित रैदास ने वर्ष 2021 में गांव से चार किलोमीटर दूर पश्चिमटोला की नेहा से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने बिल्लेश्वर मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए – बेटी सोनाक्षी और बेटा रितिक।
बीते 12 जून को दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ, जिसमें नशे में धुत रोहित ने नेहा से मारपीट की। जवाब में नेहा ने भी चप्पल से उसकी पिटाई कर दी और बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। इस घटना को लेकर खुद को अपमानित महसूस कर रहे रोहित ने खौफनाक साजिश रच डाली।
कोल्डड्रिंक में मिलाया जहर
पुलिस की जांच में सामने आया कि रोहित ने रविवार को ही त्रिपुरारपुर के एक बीज भंडार से कीटनाशक खरीदा और साथ ही 600 एमएल की कोल्डड्रिंक भी ली। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह दोनों बच्चों को लेकर खेत गया और कोल्डड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया। कुछ ही देर में दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पत्नी को फंसाने के लिए रचा झूठा ड्रामा
रोहित ने बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों को बताया कि उसकी पत्नी नेहा ने बच्चों को खेत पर बुलाया था और वहीं बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। नेहा और उसकी बहन निकिता मौके से भाग गईं, यह कहते हुए वह बच्चों को अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने नेहा को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ और घटनास्थल की जांच के बाद कहानी में कई झोल नजर आए। नेहा की बहन निकिता ने पुलिस को बताया कि वे दोनों उस समय खेत पर नहीं थीं, बल्कि नेहा तो ब्लॉक कार्यालय में प्रार्थनापत्र देने गई थी।
जब पुलिस ने रोहित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि पत्नी द्वारा चप्पल से पीटे जाने की बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने ही बच्चों की जान ले ली और पत्नी को फंसाने की साजिश रच दी। आरोपी ने यह भी दावा किया कि वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था और कीटनाशक पीया था, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्नाव पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।