Hardoi News: शनिवार रात को बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन दोस्त बाइक के साथ 50 मीटर तक घिसटते चले गए, जिसमें से दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के मौलवीखेड़ा निवासी सत्यवान (22), शिवा (20), और छोटेलाल (21) शनिवार रात को 11 बजे बाइक से नानामऊ घाट जाने के लिए निकले थे। उन्हें रविवार सुबह गंगा स्नान करना था। रात करीब डेढ़ बजे, बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर भुड्डा गांव और नानामऊ गंगा पुल के बीच, यूकेलिप्टस की लकड़ियां लादकर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक के साथ 50 मीटर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सत्यवान और शिवा को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटेलाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचित किया गया।
कोतवाल राजकुमार ने बताया कि हादसे में दो दोस्तों की मौत हो चुकी है और एक घायल है। पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और चालक की तलाश जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 6 महीने पहले हुई हत्या में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत