Homeउत्तर प्रदेशUP Weather Update: UP के इन जिलों में आज हो सकती है...

UP Weather Update: UP के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रविवार को पूरे प्रदेश में तेज हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक रही। मौसम विभाग ने आज भी तेज हवाओं और बुंदेलखंड व तराई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में काले बादलों का डेरा रहा, जिससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।

झांसी, कानपुर, फुरसतगंज, लखनऊ आदि कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। इटावा में 17 मिमी और झांसी में 20.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। झांसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री, हमीरपुर में 29.2 डिग्री और गोरखपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 27 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और विशेषज्ञ एचआर रंजन ने UP Weather Update में बताया कि दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब के कारण प्रदेश में 22 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

UP Weather Update: इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने कहा कि आठ अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहेगा और कुछ जिलों में वज्रपात की भी संभावनाएं हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ और दस अगस्त से मौसम सामान्य होने की संभावना है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना