Homeविज्ञान/तकनीकISRO करा रहा AI और मशीन लर्निंग पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, ऐसे...

ISRO करा रहा AI और मशीन लर्निंग पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, ऐसे करें आवेदन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का उपयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक 5 दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कोर्स की पेशकश की है। यह कोर्स 19 से 23 अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य छात्रों को AI और ML से संबंधित आवश्यक स्किल्स सिखाना है। यह कोर्स ISRO के IIRS आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

IIRS (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग) का आउटरीच प्रोग्राम पहली बार साल 2007 में लॉन्च किया गया था। यह प्रोग्राम अब तक 3,500 से अधिक नेटवर्क इंस्टीट्यूट्स तक पहुंच चुका है, जिससे विश्वविद्यालयों, सरकारी विभागों, और रिसर्च संस्थानों को लाभ हुआ है।



इसरो का यह नया कोर्स प्रोफेशनल्स, छात्रों और रिसर्चर्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े लोग इस कोर्स से विशेष रूप से लाभान्वित हो सकते हैं। पांच दिनों के इस कोर्स में AI/ML के परिचय से शुरुआत की जाएगी और उसके बाद मशीन लर्निंग की विधियाँ, डीप लर्निंग के कॉन्सेप्ट्स, गूगल अर्थ इंजन के माध्यम से मशीन लर्निंग और पायथन में मशीन व डीप लर्निंग के विषय शामिल किए जाएंगे।

ISRO AI/ML फ्री कोर्स की तिथियां

इसरो का यह AI और ML कोर्स 19 से 23 अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। कोर्स के अंतर्गत लेक्चर, वीडियो लेक्चर आदि शामिल होंगे।

कहां और कैसे होगा कोर्स का आयोजन

इसरो का यह AI और ML कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगा। इसे IIRS-ISRO के ई-क्लास प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर की आवश्यकता होगी। कक्षाएं हर शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक चलेंगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। इसके अलावा, नोडल सेंटरों से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें