Homeबिजनेसमुकेश अंबानी लाएंगे Reliance Jio का IPO, 100 अरब डॉलर से अधिक...

मुकेश अंबानी लाएंगे Reliance Jio का IPO, 100 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है वैल्यूएशन

एशिया के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द ही अपनी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस IPO के साथ जियो का वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर से अधिक (लगभग 8,41,090 करोड़ रुपये) हो सकता है। इसके बाद, Reliance Industries (RIL) अपनी रिटेल यूनिट को भी स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध करा सकती है।

पांच साल पहले किया था IPO का वादा

लगभग पांच वर्ष पहले मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि वह अपनी टेलीकॉम और रिटेल यूनिट्स को सूचीबद्ध करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में अंबानी ने इन क्षेत्रों में लगभग 25 अरब डॉलर (लगभग 2,10,272 करोड़ रुपये) का निवेश आकर्षित किया है।

रिलायंस की इन यूनिट्स में Abu Dhabi Investment Authority, KKR और General Atlantic जैसी दिग्गज फर्मों ने निवेश किया है। सूत्रों के अनुसार, रिलायंस जियो का IPO अगले वर्ष लाया जा सकता है, हालांकि, इसका सटीक वैल्यूएशन अभी तय नहीं किया गया है।

जियो के सब्सक्राइबर्स और बढ़ता वैल्यूएशन

Reliance Jio के पास लगभग 47.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जो इसे भारत का प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर बनाता है। इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म Jefferies ने जुलाई में जियो का वैल्यूएशन लगभग 112 अरब डॉलर (लगभग 9,42,021 करोड़ रुपये) का अनुमान लगाया था।

5G और AI में आगे बढ़ रही है Reliance Jio

Reliance Jio ने 5G और 6G टेक्नोलॉजीज में 350 से अधिक पेटेंट हासिल किए हैं। कंपनी ने देश में अपने 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों को True 5G नेटवर्क पर अपग्रेड किया है। इसके अलावा, जियो की 5G-आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस JioAirFiber के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 10 लाख तक पहुंच चुकी है। हाल ही में कंपनी ने नए Jio TV OS और AI से जुड़ी सर्विसेज की घोषणा भी की थी।

टेक्नोलॉजी और AI पर जोर

कंपनी अपने सभी बिजनेस में नई टेक्नोलॉजीज और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ रही है, ताकि प्रोडक्ट्स में सुधार किया जा सके और थर्ड-पार्टी पर निर्भरता घटाई जा सके। अंबानी ने कहा, “हमने रिलायंस के सभी बिजनेस के लिए AI से जुड़ा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।” कंपनी का मानना है कि इन तकनीकी विकासों के साथ वह जल्द ही टॉप 30 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल हो सकती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़