HomeबिजनेसFinance News: आज खुलेगा Swiggy का IPO, निवेशकों के पास मुनाफे का...

Finance News: आज खुलेगा Swiggy का IPO, निवेशकों के पास मुनाफे का बेहतरीन मौका

Finance News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से ओपन हो गया है, और निवेशकों के पास 6 नवंबर से 8 नवंबर तक इसमें बोली लगाने का मौका होगा। इस IPO का आकार 11,327 करोड़ रुपये है, जिससे यह इस वर्ष के सबसे बड़े IPOs में से एक है। कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आप सिर्फ 14,820 रुपये का निवेश करके Swiggy के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं।

Swiggy IPO में कब और कैसे करें निवेश?

Swiggy का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर तक खुला रहेगा। भारतीय IPO बाजार में इस साल कई बड़ी कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग की है, जिनमें कुछ ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है। स्विगी का IPO उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है जिन्होंने अब तक IPO में निवेश नहीं किया है। कई सेलेब्रिटी निवेशक जैसे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने भी Swiggy में निवेश किया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

IPO प्राइस बैंड और निवेश का तरीका

Swiggy के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO में 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 29,04,46,837 शेयर जारी किए जाएंगे, जिनमें से 4,499 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे और 6,828.43 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए होंगे। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 25 रुपये की विशेष छूट भी दी है।

मात्र 14,820 रुपये से बन सकते हैं मुनाफे में हिस्सेदार

स्विगी ने IPO के तहत 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है, जिसका मतलब है कि किसी भी निवेशक को कम से कम 38 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट का निवेश 14,820 रुपये का होगा। यदि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ती है, तो निवेशकों को मुनाफे का लाभ मिलेगा।

शेयर बाजार में Swiggy की लिस्टिंग कब होगी?

Swiggy IPO की लिस्टिंग 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होने वाली है। IPO बंद होने के बाद 11 नवंबर को अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू होगा, और 12 नवंबर को शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। ग्रे-मार्केट में Swiggy IPO का प्रीमियम 7 रुपये चल रहा है, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग 397 रुपये के आसपास हो सकती है।

मुनाफे का सुनहरा मौका

स्विगी का IPO उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है जो फूड डिलीवरी सेक्टर में हिस्सेदारी चाहते हैं। Swiggy का बड़ा यूजर बेस और ऑनलाइन फूड डिलीवरी में उसकी पकड़ इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना