Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक डीसीएम ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास दोपहर 12.30 बजे हुआ।
टक्कर से उछल गया ऑटो, सड़क पर बिखरी लाशें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर दूर जा गिरा। ऑटो की छत पूरी तरह से उड़ गई और अंदर बैठे यात्री सड़क पर गिर गए। घटना के बाद सड़क पर खून और लाशों का दिल दहला देने वाला मंजर था। मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे के पीछे ऑटो में अधिक सवारियां होने की वजह
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो में 15 लोग सवार थे, जोकि उसकी क्षमता से अधिक थी। इस कारण ऑटो असंतुलित होकर पलट गया और सामने से आ रही डीसीएम ने उसे रौंद दिया। एसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान: “सड़क पर खून ही खून था”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान ऑटो तेजी से चल रहा था और अचानक पलट गया। इसके बाद सामने से आ रही डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया, जिससे ऑटो काफी दूर तक घिसटता चला गया। उन्होंने कहा कि इतना भयानक हादसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मृतकों में मां-बेटी सहित कई लोग शामिल
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं। अभी तक 7 मृतकों की पहचान हो पाई है, जिनमें माझ निवासी माधुरी देवी (40), पटियन पुरवा निवासी सुनीता और उनकी 8 वर्षीय बेटी आशी, इटोली बिलग्राम निवासी नीलम (60), राधा पत्नी राकेश, पूर्वी माधोगंज निवासी सत्यम कुशवाहा, माधोगंज निवासी राधा देवी और उनकी ताई शामिल हैं। घायलों में संजय निवासी पहुतेरा, रमेश निवासी अल्लीगड़ थाना बिलग्राम, विमलेश निवासी सर्रा सफरा और आनंद निवासी पहुतैरा हैं।
सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को दिए निर्देश
इस भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार