Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार शाम कोतवाली देहात के चौपाल सागर के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक का नियंत्रण खो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चौपाल सागर के पास रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई। टक्कर के बाद बस चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस-108 की सहायता से हरदोई के मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में महिला की गला घोंटकर हत्या
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार