Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई में एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कदम सोशल मीडिया पर चौकी के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में युवक और महिला का वीडियो वायरल होने के बाद उठाया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
वायरल वीडियो राघोपुर चौकी का बताया जा रहा है, जो मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। वीडियो में एक युवक और अधेड़ महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जिससे पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मल्लावां अनिल कुमार सैनी और राघोपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय राय को उनके कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई को सौंपा है और निर्देश दिया है कि सात दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट पेश की जाए। वायरल हुआ ये अश्लील वीडियो करीब 01 मिनट 41 सेकंड का है. हैरानी की बात तो ये थी कि चौकी के बाथरूम में यब सब हुआ और किसी पुलिस वाले को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पिछले दो दिनों में जिले में कई पुलिसकर्मियों के तबादले और निलंबन हो चुके हैं, जिससे महकमे में लगातार हलचल मची हुई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में महिला की गला घोंटकर हत्या
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार