Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलSamsung के Galaxy S25+ को जल्द लॉन्च करने की तैयारी, मिलेगी 12...

Samsung के Galaxy S25+ को जल्द लॉन्च करने की तैयारी, मिलेगी 12 GB रैम के साथ पावरफुल प्रोसेसर

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता Samsung अगले वर्ष की पहली छमाही में अपनी नई Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra मॉडल शामिल होने की संभावना है। हाल ही में Geekbench पर Samsung के एक डिवाइस का प्रदर्शन देखा गया है, जो कि Galaxy S25+ हो सकता है।

इसका मॉडल नंबर SM-S936B है, जिसमें सिंगल-कोर पर 2,359 और मल्टी-कोर पर 8,141 स्कोर है। इस डिवाइस में 12 GB RAM है और यह Android 15 पर चल सकता है।

Galaxy S25+ में मिल सकता है Exynos 2500 SoC

Samsung इस बार अपने Galaxy S25+ में Exynos 2500 प्रोसेसर का उपयोग कर सकती है। Galaxy S24 सीरीज में जहां कुछ बाजारों में Snapdragon 8 Gen 4 और अन्य में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया था, वहीं नए मॉडल में Exynos 2500 की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा, Samsung अपने Galaxy Z Flip स्मार्टफोन का एक सस्ता वेरिएंट भी पेश कर सकती है, जिसे Galaxy Z Flip FE के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ अगले वर्ष आने की उम्मीद है।

टिप्सटर @yeux1122 ने दक्षिण कोरिया के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Naver पर साझा किया है कि Samsung अपने Galaxy Z Flip का एक अधिक किफायती संस्करण लाने की योजना बना रही है, जिससे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत को कम किया जा सकेगा।

Samsung ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें बताया कि कंपनी कम कीमत वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। देश में इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मार्टफोन्स की वैल्यू में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़