अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 2.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 2,10,831 करोड़ रुपये था। तिमाही के अंत में कंपनी के शेयर 1.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 3109.50 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेट प्रॉफिट में गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.4 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इससे पहले जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपये था, जिससे तिमाही दर तिमाही आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
EBITDA में मामूली वृद्धि
इस तिमाही में कंपनी का EBITDA 40,922 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 40,385 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर EBITDA में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तिमाही नतीजों पर मुकेश अंबानी ने कहा
मुकेश अंबानी ने तिमाही नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डिजिटल सेवाओं में सालाना आधार पर तेज़ वृद्धि जारी है। उन्होंने बताया कि जियो ने भारत के 85 प्रतिशत हिस्से में 5जी नेटवर्क स्थापित कर दिया है और नए ग्राहकों को आकर्षित करने में भी सफल रहा है।
अंबानी ने आगे कहा कि रिटेल बिजनेस में पिछले साल की तुलना में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। ऑयल और गैस सेगमेंट में भी ग्रोथ का सिलसिला जारी है। उन्होंने न्यूज एनर्जी के क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा उठाए गए ठोस कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर एक विश्व स्तरीय ग्रीन एनर्जी एकोसिस्टम तैयार होगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को दी नसीहत
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत