HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ...

Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला 

Hardoi News: हरदोई में आचार संहिता खत्म होने के बाद एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने ज़िले में तैनात 6 सब इंस्पेक्टर 3 हेड कांस्टेबल, 5 कांस्टेबल और 4 महिला कांस्टेबलों का ट्रासफर किया है। एसपी ने पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा करने के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने बेहटा गोकुल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह को हेड पेशी सीओ हरपालपुर के ऑफिस में तबादला किया। पुलिस लाइन में तैनात एसआई अवधेश कुमार तिवारी को हरपालपुर भेजा गया है। वहीं, हरपालपुर में तैनात एसआई पुष्कर वर्मा को कोतवाली देहात में तैनात किया गया है।

पाली थाने में तैनात एसआई सग़ीर अहमद को सुरसा की भेजा गया है और सुरसा में तैनात योगेंद्र यादव को बेहटा गोकुल थाने में तैनाती दी गई है। इसी तरह पुलिस लाइन में तैनात महिला एसआई रजिया परवीन को मिशन शक्ति सेल और हालचाल दस्ता सेल में तैनात किया गया है।

जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात मोहिनी रानी को आंकिक कार्यालय में भेजा गया है। इसी तरह 3 हेड कांस्टेबल, 5 कांस्टेबल और 4 महिला कांस्टेबल को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना