HomeहरदोईHardoi News: पुलिस ने लूट के मामले में 3 अभियुक्तों को किया...

Hardoi News: पुलिस ने लूट के मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, नगदी समेत अवैध शस्त्र बरामद

Hardoi News: थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नगदी, मोबाइल फोन, अवैध शस्त्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

मामला 23 अक्टूबर 2024 का है, जब अमन चौरसिया पुत्र गया प्रसाद चौरसिया, निवासी ग्राम मानपुर, थाना बेहटा गोकुल, हरदोई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर उनके पास से नगदी और मोबाइल फोन छीन लिया। वादी ने अभियुक्तों की पहचान प्रतीक शुक्ला, अजय सिंह और अखिलेश उर्फ अवधेश के रूप में की।

पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत तीनों अभियुक्तों—प्रतीक शुक्ला, अजय सिंह और अखिलेश उर्फ अवधेश—को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 1750 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना