HomeहरदोईHardoi News: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मुस्कुराना होगा अनिवार्य, जाने नया...

Hardoi News: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मुस्कुराना होगा अनिवार्य, जाने नया नियम

Hardoi News: हरदोई में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को शासन द्वारा अब और भी सरल और पारदर्शी बना दिया गया है। उप संभागीय परिवहन विभाग ने दलालों पर लगाम लगाने और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था लागू की है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आधार सत्यापन के दौरान आवेदक को कैमरे के सामने अपनी सक्रियता दिखानी होगी और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवानी होगी।

अब आवेदकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अधिकतर कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। यह कदम विभाग द्वारा जनता को सुविधा देने और अतिरिक्त खर्चों से राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दौरान आवेदकों को ऑनलाइन आधार सत्यापन करना होगा, जिसमें उनकी फोटो सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन ही ली जाएगी। इस प्रक्रिया में आवेदक को निर्देशानुसार पलक झपकाना और मुस्कुराना अनिवार्य होगा।

संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नए नियमों के अनुसार, अगर आवेदक ने पलक झपकाने और मुस्कुराने के निर्देशों का पालन नहीं किया, तो सॉफ्टवेयर आधार सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा नहीं करेगा। इस तरह की कड़ी व्यवस्था से अब किसी प्रकार का “जुगाड़” काम नहीं आएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना