Homeमनोरंजन1 नवंबर को थिएटर्स में धमाका करने आ रही है Singham Again,...

1 नवंबर को थिएटर्स में धमाका करने आ रही है Singham Again, ट्रेलर ने मचा दिया भौकाल

Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों में तालियों और सीटियों से भरे अनगिनत रोमांचक पल दिए हैं, और अब इस यूनिवर्स की नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (सिंघम 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स अपने ‘अवेंजर्स’ मोमेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है।

अजय देवगन, जो इस कॉप यूनिवर्स की शुरुआत करने वाले हैं, अपनी अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं, और उनकी कहानी में रामायण से प्रेरित एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। ‘सिंघम 3’ का ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है, जिसे भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे लंबा ट्रेलर कहा जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि रोहित शेट्टी ने इसमें प्रशंसकों के लिए भरपूर रोमांचक पल दिए हैं।

dsa

Singham Again: कॉप यूनिवर्स की रामायण

Singham Again:जैकी श्रॉफ का नेगेटिव किरदार, जो ‘सूर्यवंशी’ से शुरू हुआ था, अब और आगे बढ़ रहा है, और अर्जुन कपूर उनके नए हथियार के रूप में दिख रहे हैं। ट्रेलर से स्पष्ट होता है कि बाजीराव सिंघम का बेटा अब टीनेजर हो चुका है। इस बार कहानी में सिंघम की पत्नी (करीना कपूर) को किडनैप कर लिया गया है, और सिंघम अपने बेटे के सामने यह वादा करता है कि वह जिनसे प्यार करता है या नफरत करता है, उनके लिए कहीं भी जा सकता है। ट्रेलर से यह भी लगता है कि इस बार रोहित शेट्टी की पुलिस टीम इस मिशन को पूरा करने के लिए श्रीलंका तक जाने वाली है।

सिंघम की टीम

कॉप यूनिवर्स में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के रूप में एंट्री कर चुकी हैं, जबकि टाइगर श्रॉफ ए.सी.पी. सत्या के रूप में नजर आएंगे। दोनों के किरदार बाजीराव सिंघम से काफी प्रेरित हैं और इस मिशन में उनका साथ देने के लिए तैयार हैं।

इस बार रोहित शेट्टी के पुराने सुपरकॉप्स भी मिशन में शामिल होते नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ के रूप में एंट्री मारते दिख रहे हैं। जबरदस्त म्यूजिक और हैरतअंगेज स्टंट्स के साथ रोहित शेट्टी ने ट्रेलर में ही फैन्स को खूब रोमांचक पल दे दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि रामायण से प्रेरित इस प्लॉट में अजय देवगन का किरदार, जो प्रभु श्रीराम की भूमिका में है, पत्नी को बचाने की यात्रा पर निकला है। वहीं, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, रणवीर सिंह हनुमान की, और अक्षय कुमार जटायु की भूमिका में दिख रहे हैं।

स्टार वैल्यू पर है फोकस

Singham Again ट्रेलर में रोहित शेट्टी ने सभी प्रमुख किरदारों का खुलासा कर दिया है, और साथ ही पूरी कहानी का प्लॉट भी सामने रख दिया है। इसमें कोई खास सस्पेंस या थ्रिल छोड़ने के बजाय, ‘सिंघम अगेन’ के ग्रैंड स्केल और स्टार वैल्यू के सहारे दर्शकों को थिएटर्स तक लाने की कोशिश की गई है। बड़े-बड़े एक्शन सीक्वेंस, जोरदार म्यूजिक और स्टार्स की दमदार मौजूदगी के बल पर Singham Again फिल्म पक्के बॉलीवुड प्रशंसकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।

अब तक मेकर्स ने सिर्फ इतना बताया था कि ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन सटीक तारीख की जानकारी नहीं थी। Singham Again ट्रेलर के साथ मेकर्स ने यह भी खुलासा कर दिया है कि कॉप यूनिवर्स की यह लेटेस्ट फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें