Hardoi News: हरदोई जिले के कुरसठ कस्बे में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका की शादी महज दो महीने पहले हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बे के गौरी नगर मोहल्ले में हुई है। कुरसठ निवासी अतुल, जो एक बढ़ई का काम करता है, की शादी 11 जुलाई को उन्नाव जनपद के बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा मजरा गढ़ा निवासी 22 वर्षीय मोनी उर्फ गौरी के साथ हुई थी।
बताया जा रहा है कि इस वक्त अतुल का भाई बीमार होने के कारण कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती है, जहां अतुल और उनके पिता चंद्र मोहन उसकी देखभाल कर रहे थे। घर पर उस समय गौरी, उसकी सास मीना और देवर मृदुल ही मौजूद थे। इसी बीच गौरी ने साड़ी का फंदा बनाकर घर के अंदर आत्महत्या कर ली।
जब सास मीना ने उसे देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की और नायब तहसीलदार देशराज भारती की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स