Hardoi News: हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की कुछ ही देर बाद मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के साथ दिसंबर 2023 में दुष्कर्म की घटना हुई थी। शुरुआत में इस मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में पीड़िता के अदालत में बयान देने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को उसे शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन नवजात की हालत गंभीर थी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
रविवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर शाहाबाद पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए नवजात का डीएनए सुरक्षित कराने और पूरे मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने बताया कि नवजात मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स