HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक

Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज विवेकानंद सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी बैठकों में एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।

जिलाधिकारी ने शाहाबाद नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की, जब उनकी जगह लिपिक की उपस्थिति पाई गई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वाणिज्य बंधु की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही, फल मंडी में गड्ढों को भरने और चहारदीवारी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। मंडी सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उन्हें चेतावनी जारी करने का आदेश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना