HomeहरदोईHardoi News: राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने की निर्माण एवं विकास कार्यों की...

Hardoi News: राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने की निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

Hardoi News: आज विकास भवन सभागार में माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नितिन अग्रवाल ने जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का कड़ाई से पालन होना चाहिए। सभी सड़कों और सेतु परियोजनाओं के निर्माण को तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, यूपीपीसीएल को गौशालाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रमुख निर्देश एवं योजनाएं

माननीय मंत्री ने कहा कि आयुष चिकित्सालय के निर्माण की गति बढ़ाई जाए और कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बिलग्राम का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर हैण्डओवर किया जाए। सीएनडीएस को “प्रोजेक्ट अलंकार” के कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि पीएमजीएसवाई को अपने तीनों प्रोजेक्ट्स जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है।



उन्होंने यूपीसिडको को बालिका छात्रावास और पीएचसी गोड़वा के निर्माण कार्यों को तेजी से करने का आदेश दिया, साथ ही नर्सिंग कॉलेज के निर्माण में गति बढ़ाने पर जोर दिया। राजकीय आईटीआई संडीला में इंगित की गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। संडीला में कृषि विभाग के गोदाम में पीली ईंटों के इस्तेमाल पर यूपीसीएलडीएफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, हालांकि इन ईंटों को पहले ही वापस कर दिया गया था।

पर्यटन और स्वास्थ्य विभागों पर विशेष जोर

पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया कि नए पर्यटन स्थलों की पहचान की जाए और वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष स्थानों का चयन किया जाए। सिंचाई विभाग को कटाव रोधक कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को एंटी लार्वा छिड़काव और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन तेजी से करने के निर्देश दिए गए।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो और दवा वितरण व पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही, मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखने की सख्त हिदायत दी गई। बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांवों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।

माफियाओं पर कार्रवाई

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एफआईआर दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और महिला अपराधों के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अंत में, माननीय मंत्री ने गरीबों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें