Hardoi News: हरदोई जिले के माधोगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ससुरालीजनों पर उनके दामाद को पीटने का आरोप लगाया गया है। घटना के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने अपने मायकेवालों से शिकायत की, जिसके परिणामस्वरूप ससुरालीजन दामाद के घर पर धावा बोलने पहुंच गए।
पीड़ित संदीप कुमार, जो पटियनपुरवा, थाना माधोगंज का निवासी है, का कहना है कि ससुरालीजन उसे जबरन उसके घर से उठाकर ले गए और बिजली के तार से बने कोड़े से बेरहमी से पीटा। संदीप ने किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने की कोशिश की और काफी दूर तक दौड़ता रहा। इस दौरान आरोपियों ने उसका पीछा किया और उस पर गोली भी चलाई।
घटना के बाद संदीप ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संदीप की शादी ग्राम छब्बा पुरवा की निवासी रूबी से हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रूबी ने अपने परिवार से शिकायत की। इसके बाद रूबी के भाई छोटे भैया और परिवार के अन्य सदस्यों ने रात के समय संदीप को घर से उठा कर ले गए।
संदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे बिजली के तार से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट माधोगंज पुलिस को दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स