Anupamaa Today Episode: स्टार प्लस का सबसे चर्चित और दर्शकों का पसंदीदा शो “अनुपमा” इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट और दिलचस्प मोड़ों के लिए चर्चा में है। मेकर्स ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट पेश किए हैं। इस समय शो की कहानी ने 6 महीने का लीप लिया है, जिससे कहानी में एक नया और बेहद दिलचस्प मोड़ आया है।
अनुज की हालत देख अनुपमा का दिल टूट जाएगा (Anupamaa Today Episode)
लीप के बाद, अनुपमा और अनुज की ज़िन्दगी एक ऐसे मोड़ पर आ गई है, जिसकी दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की थी। जहां अनुपमा को लगता था कि अनुज अपनी बेटी आध्या के साथ अमेरिका में खुशहाल जीवन बिता रहा है, वहीं उसे अचानक एक मंदिर में अनुज की दीनहीन हालत देखने को मिलती है।
हाल ही में एक नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब अनुज को मंदिर में बांसुरी बजाते हुए देखती है, तो उसे यकीन ही नहीं होता कि उसका अनुज इस हालात में है। अनुज अब भिखारी बन चुका है और उसकी याददाश्त भी खो चुकी है।
Anupamaa Today Episode
Anupamaa Today Episode: अनुपमा के सेट से कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अनुज की खराब हालत देख अनुपमा की भावनाओं का खुलासा होता है। एक वायरल क्लिप में अनुपमा अनुज को मंदिर में बांसुरी बजाते हुए सुनती है और उसकी हालत देखकर दंग रह जाती है। हालांकि अनुपमा तो अनुज को पहचान लेती है, लेकिन अनुज की याददाश्त खो जाने के कारण वह अनुपमा को पहचान नहीं पाता।
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को अनुपमा और अनुज की कहानी में नया सस्पेंस देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में किंजल और टीटू अनुपमा को सहारा देते हुए नजर आ रहे हैं। यह देखने के लिए बेहद दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपने अनुज को ठीक करती है और क्या वह अपने पूर्व साथी के साथ एक बार फिर जुड़ पाएगी।
Anupamaa Today Episode: सस्पेंस और रोमांस का नया दौर
इस लीप के बाद के एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज की भावनात्मक यात्रा पर फोकस किया जाएगा। क्या अनुज की हालत सुधरेगी? क्या अनुपमा और अनुज फिर से एक हो पाएंगे? ये सभी सवालों के जबाब आगामी एपिसोड्स में मिल पाएंगे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत