Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से सूखा पड़ा मानसून अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रही। गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ और कई अन्य शहरों में दिनभर हल्की बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिली।
Weather Update: 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और अगले चार दिनों तक यानी 27 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
इन जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ, और कानपुर समेत कुल 18 जिले शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी और गरज की भी आशंका है। भारी बारिश और तेज हवा के चलते तापमान में चार डिग्री की गिरावट हो सकती है।
Weather Update: पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना
आज पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा, और फर्रुखाबाद में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। बरेली और झांसी में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, और यहां बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
Weather Update: आज का मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ में मानसून के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। कल लखनऊ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन इसका तापमान पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। गर्मी और उमस अभी भी लोगों को परेशान कर रही है।
आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 28.99 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लखनऊ में बारिश होने की भी आशंका जताई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत