Hardoi News: फेसबुक पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की एक पोस्ट पर गोपामऊ विधायक ने ऐसी टिप्पणी की जो चर्चा का विषय बन गयी।
हमेशा की तरह इस बार भी गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने तल्ख टिप्पणी की और बीजेपी को सन्देश देने की कोशिश की उन्होंने अपनी टिप्पड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी को ईमानदार तो बताया, लेकिन अधिकारियों से लेकर व्यापारियों तक को लुटेरा बता दिया। यह भी लिख दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए न हुआ है और न होगा।
बता दें बीते शनिवार को हरदोई के पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी का तबादला कर दिया था। बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन को हरदोई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रविवार की रात को ही नए एसपी ने कार्यभार भी संभाल लिया।
मंगलवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान ने साोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर “कैसे झेल पाएंगे कप्तान नीरज जादौन को हरदोई के जनप्रतिनिधि” शीर्षक से एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने योगी सरकार के पहले कार्यकाल में हरदोई के कप्तान रहे विपिन कुमार मिश्रा और अनुराग वत्स के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए बीते 10 महीने एसपी रहे केसी गोस्वामी की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
साथ ही जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान ने यह भी लिखा कि अनुराग वत्स को हरदोई में तैनाती के दौरान हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने जिला संगठन पर दबाव बनाकर अनुराग वत्स को हटाने की मुहिम छेड़ी और इसमें सफल भी हुए।
जिला उपाध्यक्ष की इस पोस्ट पर बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने तो टिप्पणी की ही, लेकिन गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश की टिप्पणी चर्चा का विषय बंगई। इसमें गोपामऊ विधायक ने पूछा कि “कोई जनप्रतिनिधि अधिकारियों से क्यों पंगा ले। उन्होंने लिखा बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम बिना रिश्वत दिए न हुआ है न होगा. मोदी इमानदार है लेकिन अडानी, अम्बानी लूट रहे? योगी ईमानदार पर अधिकारी लूट रहे. जनता सब देख और समझ रही है। जवाब दिया है आगे भी दे देगी। उन्होंने स्पष्ट तौर बीजेपी को सन्देश देकर लिखा है कि भ्रष्टाचार और आवारा पशुओं पर नियंत्रण के बिना कठिन है डगर पनघट की।”
गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश की इस तल्ख टिप्पणी से राजनीति के गलियारों में हलचल और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग विधायक जी की बात से सहमत दिख रहे तो कुछ लोग असहमत भी है.
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पहुंचे नीरज कुमार जादौन, संभाला SP का कार्यभार
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत