Hardoi News: हरदोई के पूरा रेलवे क्रासिंग के पास एक किशोर ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया गया किशोर मामा के साथ ट्रेन से आ रहा था और पूरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुँचते ही चलती ट्रेन से कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई।
बघौली थाने के गोपार के रहने वाले रेलवे कर्मी गौरी शंकर का पुत्र सुधांशु (18) सोमवार की सुबह ड्यूटी पर आ रहे अपने मामा राजीव के साथ ट्रेन से आ रहा रहा था। ट्रेन जैसे ही पूरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, उसी बीच दौरान सुधांशु ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि गौरी शंकर के दो पुत्र और 4 पुत्री थीं। बड़े बेटे मानवेन्द्र उर्फ मनोज की पहले ही मौत हो चुकी थी। गौरी शंकर ने बताया कि छोटा बेटा सुधांशु एक महीने से परेशान चल रहा था। जिसका इलाज कराया जा रहा था, लेकिन कहीं से कोई फायदा हो रहा था।
बड़े बेटे की मौत होने के बाद सुधांशु ही अपने घर वालों का इकलौता सहारा बचा था। पिता गौरी शंकर इसी उम्मीद में जी रहे थे कि बड़े बेटे की मौत के बाद छोटा बेटा सुधांशु घर संभाल लेगा। लेकिन इस हादसे ने मां-बाप को तोड़ के रख दिया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पहुंचे नीरज कुमार जादौन, संभाला SP का कार्यभार
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत