Hardoi news: हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें बस सवार 6 यात्री और ट्रक क्लीनर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां ट्रक क्लीनर की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि संडीला से एक डबल डेकर बस पानीपत जा रही थी। इसी दौरान बस टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली तिराहे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें 6 यात्रियों समेत एक ट्रक क्लीनर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान शहर कोतवाली के भदैचा रहने वाले ट्रक क्लीनर लवकुश की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य 6 घायलों का उपचार चल रहा है। सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डबल डेकर बस संडीला से पानीपत जा रही थी। जो टड़ियावां के इटौली तिराहे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें 6 सवारियों समेत एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया। उन्होंने बताया सभी कानूनी कार्यवाही पुलिस कर रही हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को दी नसीहत
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत