HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में जमीनी विवाद में चली गोली, 2 लोग घायल,...

Hardoi News: हरदोई में जमीनी विवाद में चली गोली, 2 लोग घायल, मौके पर पहुंचे एसपी

Hardoi News: हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीनी विवाद में गांव के ही दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमे एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के लोगो पर गोलियां भी चलाईं, जिसमें दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए हैं। इनको मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहले एएसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. मामले में कार्रवाई की जा रही है।

बिलग्राम थाना क्षेत्र के बघुलुईया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि गांव के ही बिपक्षी अपने साथियों के साथ बृजेश के खेत में जाकर उसकी तिल्ली की खड़ी फसल को पलटने लगा। बृजेश ने इसका विरोध किया तो विपक्षी लोगों ने बृजेश पर गोली चला दी। गोली बृजेश और मान सिंह के सिर में लगी। इससे दोनों लोग गंभीर घायल हो गए।

17 4

सूचना पर सीएचसी पहुंचे पहुंचे एएसपी नृपेंद्र कुमार ने घायल बृजेश और मान सिंह से घटना की जानकारी ली। वहीं डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि बृजेश के सिर में गोली लगी है, जिसको एक्सरा कराने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मान सिंह के हेड इंजरी है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एएसपी नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना