Homeशिक्षा/रोजगारGovt Job 2024: जिला कोर्ट में निकली इन पदों पर भर्ती, सैलरी...

Govt Job 2024: जिला कोर्ट में निकली इन पदों पर भर्ती, सैलरी 54000, ऐसे करें आवेदन

Chaprasi Govt Job 2024: 8वीं और 10वीं पास जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. नूह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने चपरासी के साथ अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार से ऊपर वेतन दिया जाएगा। चपरासी, प्रोसेस सर्वर और स्वीपर के इन पदों के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार जिला कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट nuh.dcourts.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Govt Job 2024: योग्यता

प्रोसेस सर्वर के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना आवश्यक है। वहीं चपरासी की नौकरी के लिए कक्षा 8 पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को हिन्दी और पंजाबी भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है। वहीं सफाईकर्मी के लिए किसी तरह की शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन उन्हें हिन्दी और गुरुमुखी में हस्ताक्षर करना आना चाहिए।

Chaprasi Govt Job 2024: आयु सीमा

Govt Job 2024: इस भर्ती में उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। राज्य के आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Govt Job 2024: वेतन

  • सैलरी – इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 16,900 से 53,500/- तक प्रति माह वेतन के साथ ही अन्य तरह के भत्ते दिए जाएंगे।
  • चयन प्रक्रिया- चपरासी, प्रोसेस सर्वर और सफाईकर्मी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू जिला कोर्ट में 5 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

वैकेंसी की संख्या में कोर्ट जरूरत के मुताबिक परिवर्तन कर सकता है। इसके लिए अलग से किसी तरह की सूचना जारी नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक नीचे दिए गया है।

यहां भेजें फॉर्म

चपरासी के उम्मीदवारों को ऑफलाइन 31 जुलाई 2024 शाम 5 बजे से पहले कोर्ट को हैंड/पोस्ट के जरिए फॉर्म भेजना होगा। उम्मीदवार खबर में दिए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म भेजने का पता है- अधीक्षक, जिला न्यायालय, न्यायिक कोर्ट कॉम्प्लेक्स, नूंह (हरियाणा), पिन-122107।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना