HomeबिजनेसWhatsApp Bharat Yatra: वॉट्सऐप छोटे व्यापारियों को देगा डिजिटल बिजनेस की ट्रेनिंग

WhatsApp Bharat Yatra: वॉट्सऐप छोटे व्यापारियों को देगा डिजिटल बिजनेस की ट्रेनिंग

WhatsApp Bharat Yatra: लोकप्रिय मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप वॉट्सऐप ने छोटे और मध्यम व्यापारियों को डिजिटल व्यापार के प्रति जागरूक करने और उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए ‘वॉट्सऐप भारत यात्रा’ (WhatsApp Bharat Yatra) की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य छोटे कारोबारियों को डिजिटल तकनीकों से परिचित कराना और उनके व्यवसाय को वॉट्सऐप के माध्यम से आगे बढ़ाने में मदद करना है।

कारोबारियों को मिलेगी पर्सनल ट्रेनिंग

वॉट्सऐप भारत यात्रा (WhatsApp Bharat Yatra) की शुरुआत दिल्ली से हुई है। इस यात्रा के लिए एक विशेष मोबाइल बस टूर तैयार किया गया है, जो देशभर के 10 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी। इस दौरान छोटे व्यापारियों को वॉट्सऐप के जरिये व्यापार बढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे। दिल्ली के राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, मालवीय नगर, नेहरू प्लेस, और सफदरजंग एनक्लेव जैसे इलाकों में इस यात्रा के तहत ट्रेनिंग दी गई है।

इन शहरों में पहुंचेगी WhatsApp Bharat Yatra यात्रा

वॉट्सऐप की यह बस दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, आगरा, लखनऊ, इंदौर, कानपुर, सूरत, नासिक, अहमदाबाद, और मैसूर जैसे शहरों का दौरा करेगी। इन शहरों में व्यापारियों को डिजिटल व्यापार के फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ट्रेनिंग के तहत सिखाए जाएंगे ये काम

  • ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत: व्यापारियों को डिजिटल बिजनेस की अहमियत और इसके लाभ बताए जाएंगे।
  • प्रोफाइल निर्माण: व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वॉट्सऐप पर प्रोफाइल कैसे बनाएं।
  • कैटलॉग निर्माण: प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए कैटलॉग तैयार करने की प्रक्रिया समझाई जाएगी।
  • ग्राहकों से जुड़ने के टिप्स: वॉट्सऐप के जरिये ग्राहकों से संपर्क और व्यापार बढ़ाने के तरीके।

मेटा इंडिया का बयान

मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप समय-समय पर व्यापारियों के लिए नए अपडेट्स पेश करता है। इनमें अपॉइंटमेंट रिमाइंडर, हॉलिडे सेल, और बर्थडे रिमाइंडर जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो व्यापारियों को अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने में मदद करती हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना