HomeहरदोईHardoi News: पुलिस महकमे फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 4 SI समेत 14...

Hardoi News: पुलिस महकमे फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 4 SI समेत 14 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

Hardoi News: बुधवार की रात जिले में पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में हुई स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद 14 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए। इनमें दो चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण और महिला थाना प्रभारी का अस्थायी नियुक्ति आदेश शामिल है।

महिला थाना प्रभारी बनीं हेमलता

महिला थाना अध्यक्ष के निलंबित होने के बाद, थाना कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक हेमलता को कार्यवाहक महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले महिला थाना प्रभारी के पद पर चंचल रानी तैनात थीं, जिन्हें अब पुलिस लाइन भेजा गया है।

चौकी प्रभारियों का फेरबदल

बघौली चौकी प्रभारी अरविंद यादव को गंज जलालाबाद चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक अंगद सिंह को बघौली से जेल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक संजय राय को बघौली थाना भेजा गया है।

अन्य तबादले

जेल थाना चौकी प्रभारी मारकंडेय सिंह को पैरवी सेल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि पैरवी सेल में तैनात विजय कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया। थाना शाहबाद में गोपाल गोविंद तिवारी और कॉन्स्टेबल आदित्य पांडे की तैनाती की गई है।

महिला कांस्टेबलों का स्थानांतरण

वाचक कार्यालय में तैनात विनीता शाक्य, हरियावां क्षेत्राधिकारी कार्यालय की कविता, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कल्पना कुमारी, और थाना एएचटी की स्वाति को पुलिस लाइन भेजा गया है। पैरवी सेल में तैनात बबलू कुमार को भी पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना