Hardoi News: हरदोई के पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। शहादत नगर गांव में परिवार के गृह प्रवेश के उत्सव के बाद सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को एक बेकाबू पिकअप डाला ने कुचल दिया।
ग्राम शहादत नगर निवासी 60 वर्षीय रमा देवी, पत्नी कुरेंद्र सिंह, और 50 वर्षीय राजरानी, पत्नी राधे लाल, रात करीब 11 बजे गृह प्रवेश के भोज में शामिल होकर घर लौट रही थीं। प्लाईवुड फैक्ट्री के पास सड़क किनारे खड़े होने के दौरान पिहानी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप डाला ने उन्हें टक्कर मार दी।
दोनों महिलाओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिहानी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
परिवारों में छाया मातम
रमा देवी तीन पुत्रों की मां थीं, जबकि राजरानी के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। इस दुर्घटना ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। खुशियों से भरा घर मातम में बदल गया, और गांव में सन्नाटा छा गया।
गृह प्रवेश की खुशियां पल भर में गायब
मृतका रमा देवी के जेठ छोटे सिंह के नए घर में गृह प्रवेश का आयोजन किया गया था। भोज के बाद, जहां परिवार और रिश्तेदारों में हर्षोल्लास का माहौल था, वहीं चंद मिनटों में यह खुशी एक दर्दनाक हादसे के बाद ग़म में बदल गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिकअप चालक की तलाश जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार