Homeउत्तर प्रदेशWeather: यूपी में सर्दी का कहर शुरू, अगले 5 दिन तक शीतलहर...

Weather: यूपी में सर्दी का कहर शुरू, अगले 5 दिन तक शीतलहर का अलर्ट

Weather: उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को सर्द हवाओं का असर रहा, और तापमान सामान्य से नीचे चला गया। इस साल अक्तूबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को 25 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है, जबकि तराई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं ठंडी हो गई हैं, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम (Weather) में तेजी से बदलाव हुआ है। बीते पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

उरई में बुधवार को सबसे ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में 26.8 डिग्री और प्रयागराज में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

अयोध्या में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुलंदशहर में 5 डिग्री और बरेली में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

राजधानी में गलन भरी सर्दी

लखनऊ में दिन में हल्की धूप के बावजूद सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। शाम होते-होते गलन और बढ़ गई। बीते एक हफ्ते में राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री से गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

Weather: पूर्वानुमान

मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले पांच दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सर्दी की इस लहर के साथ, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना