HomeदेशDelhi: बिजली दरों को लेकर आतिशी का BJP पर हमला, कहा UP...

Delhi: बिजली दरों को लेकर आतिशी का BJP पर हमला, कहा UP जैसा हाल करेगी भाजपा

दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने बिजली दरों को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। आतिशी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन के दाम में 250% और 5 किलोवाट कनेक्शन के दाम में 118% की भारी बढ़ोतरी कर दी है। यही नहीं, गर्मियों में उत्तर प्रदेश में 8 घंटे तक की बिजली कटौती का सामना लोगों को करना पड़ा था।

आतिशी ने भाजपा के बिजली मॉडल को ‘लंबे बिजली कट और महंगी बिजली’ का नाम देते हुए दिल्ली के लोगों को चेताया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सस्ती दरों पर बिजली की सुविधा बनाए रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के अगले 4 महीनों में, वह पूरी कोशिश करेंगी कि दिल्लीवासियों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

आतिशी ने उत्तर प्रदेश के बिजली कनेक्शन दरों की तुलना करते हुए बताया कि पहले 1 किलोवाट कनेक्शन के लिए जहां 1200 रुपए खर्च होते थे, अब 3000 रुपए देने होंगे। इसी तरह, 5 किलोवाट कनेक्शन के लिए पहले 7967 रुपए लगते थे, जो अब बढ़कर 17365 रुपए हो गए हैं। इसके बावजूद, इस साल गर्मियों में यूपी के लोगों को लंबी बिजली कटौती झेलनी पड़ी।

37 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य आता है: आतिशी

दिल्ली की बिजली व्यवस्था की तारीफ करते हुए आतिशी ने कहा कि राजधानी के 37 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य आता है और 15 लाख परिवारों को आधे दाम पर बिजली मिलती है। उन्होंने दिल्ली की बिजली दरों की तुलना भाजपा शासित राज्यों से करते हुए बताया कि जहां दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपए आता है, वहीं गुजरात के अहमदाबाद में यह 2044 रुपए, हरियाणा के गुरुग्राम में 2300 रुपए, उत्तर प्रदेश में 2900 रुपए, मध्य प्रदेश में 3800 रुपए और महाराष्ट्र में 4460 रुपए तक पहुंच जाता है।

अंत में, उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को फिर से सत्ता में लाएं ताकि दिल्ली में 24 घंटे सस्ती और निर्बाध बिजली की सुविधा बनी रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना