Hardoi News: हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकगंज झाला गांव में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार देर रात मुख्य आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कल्लू निवासी अंकित ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन सीमा की शादी नानकगंज झाला निवासी वीरेंद्र के साथ हुई थी। अंकित के अनुसार, शादी में दिए गए दहेज से सीमा के ससुराल वाले खुश नहीं थे और इसी कारण वे उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।
सीमा को उसके पति वीरेंद्र, सास-ससुर और देवर ने 17 सितंबर 2024 को जान से मारने की नीयत से जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी सीमा को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीमा के भाई की तहरीर के आधार पर उसके पति वीरेंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपित पति वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और बाकी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट भी मिला
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स