Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे गुरुग्राम के वजीराबाद गांव स्थित उनके आवास पर हुई। फायरिंग के वक्त घर में एल्विश की मां सुषमा यादव मौजूद थीं, जबकि खुद एल्विश घर पर नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने Elvish Yadav के घर पर लगभग 24 राउंड गोलियां चलाईं। गोलीबारी के दौरान घर में काम करने वाला केयरटेकर घबराकर अंदर भाग गया और तुरंत एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार को सूचना दी। राम अवतार ने बताया कि तीन बदमाश बाइक से आए थे, जिनमें से दो ने घर के बाहर खड़े होकर लगातार फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घर की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज जब्त कर लिया है, जिसमें हमलावर कैद हो गए हैं। एहतियातन एल्विश यादव के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
पुलिस का कहना है कि फायरिंग के पीछे किसी गैंग की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।
विवादों में घिरे रहे हैं Elvish Yadav
Elvish Yadav का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया था। उन पर आरोप है कि नोएडा में आयोजित रेव पार्टी में विदेशी नागरिकों को बुलाकर ड्रग्स और सांप के जहर से नशा कराया गया था।
गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-49 में उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, एनडीपीएस और आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि एल्विश ने यूट्यूब वीडियो के लिए सांप और उनके जहर का दुरुपयोग किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए एल्विश को समन भी जारी किया था।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में एल्विश ने दावा किया था कि उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं है, लेकिन कोर्ट ने दलीलों को खारिज कर दिया। ऐसे में अब उन्हें इस मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
गुरुग्राम फायरिंग मामले ने एक बार फिर Elvish Yadav को सुर्खियों में ला दिया है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।