Pilot Baba Passes Away: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा (Pilot Baba) का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से पूरे संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर अखाड़े की सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा और शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जूना अखाड़े ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है, जिसमें पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए हवन और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
Pilot Baba: कौन थे पायलट बाबा?
पायलट बाबा का जन्म बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनका असली नाम कपिल सिंह था। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर भारतीय वायु सेना में चयनित हुए, जहां वे विंग कमांडर के पद पर कार्यरत थे। पायलट बाबा ने 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
शांति और अध्यात्म की ओर बाबा का रुख
पायलट बाबा (Pilot Baba) ने 1996 में भारतीय वायु सेना में मिग विमान उड़ाते समय एक हादसे का सामना किया था। इस हादसे के दौरान बाबा का विमान नियंत्रण से बाहर हो गया, लेकिन उसी समय उन्हें उनके गुरु हरि गिरी महाराज के दर्शन हुए और वे सुरक्षित बच निकले। इस घटना ने पायलट बाबा के जीवन को बदल दिया और उन्होंने सेना की लड़ाई से दूर शांति और अध्यात्म की ओर कदम बढ़ाया। यही वह क्षण था जब उन्हें वैराग्य प्राप्त हुआ और वे संत समाज में शामिल हो गए।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय |
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करिय